NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर पिछले कई दिनों से छात्र सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर #NEETPG2022 और #POSTPONENEETPG2022हैशटैग भी चलाए. लेकिन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है.
इस बीच छात्रों को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में उतरी हैं. उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा,
”मनसुख मंडाविया जी, NEET PG 2021 की काउंसलिंग में हुई देरी के चलते NEET PG 2022 के अभ्यर्थी परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने की एकदम जायज मांग आपके सामने रख रहे हैं. कृपया परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने का कदम उठाकर इन युवाओं को मानसिक तनाव से राहत दीजिए
https://www.thelallantop.com/news/neet-pg-2022-priyanka-gandhi-requests-health-minister-to-postpone-neet-pg-exam/