NEET 2022 पोस्टपोन करने की मांग


नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET). जो लोग देश में मेडिकल यानी डॉक्टरी की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए सबसे जरूरी परीक्षा. इस साल इस परीक्षा की तारीख तय हुई है 17 जुलाई की. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे पोस्टपोन करने की मांग हो रही है. सोमवार 18 अप्रैल को पूरे दिन RescheduleNEETUG2022 postponeneetug2022 ट्रेंड में रहा. क्यों हो रही है ये मांग, क्या है इसके पीछे की वजह, समझने की कोशिश करते हैं.https://www.thelallantop.com/news/aspirants-of-neet-ug-2022-and-neet-pg-2022-are-demanding-to-postpone-the-exam/